भोपाल/विदिशा. मध्यप्रदेश के कई जिलों में हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। विदिशा और भोपाल में स्थिति खराब हो गई है। भोपाल में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में भारी बारिश का हवाई सर्वेक्षण किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विदिशा और गुना जिले के 25 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। इन दोनों गांव के लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट किया जाएगा। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है। करीब 200 से ज्यादा गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट मीटिंग की है। उन्होंने प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। आइए फोटो के जरिए देखते हैं मध्यप्रदेश में बारिश किस तरह के तबाही मचा रही है।