सार

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा 11 जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल में भारी बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। पानी घरों में घुस गया है। 

भोपाल. मध्यप्रदेश के लगातार हो रही भाषण बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी भारी बारिश का दौर रहेगा। भारी बारिश के कारण राजधानी भोपाल का कई इलाकों से संपर्क कट गया है। वहीं, कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावना का अलर्ट जारी करने के बाद 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। राज्य की सभी प्रमुख नादियां उफान पर हैं। डैम में क्षमता से अधिक पानी आने के कारण गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ भोपाल में लगातार बारिश के कारण करीब 200 से ज्यादा मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी भर गया है। 

इन जिलों में घोषित की गई छुट्टियां
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा भोपाल, रतलाम, सागर, विदिशा, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, नर्मदापुरम, देवास, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में सराकीर और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। कई जिलों में अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश होगी।

यहां भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उज्जैन संभाग और राजगढ़ जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। चंबल, सागर और जबलपुर संभाग में भी भारी बारिश हो सकती है। 

भोपाल-नागपुर रूट बंद
नादियों में बाढ़ के कारण कई जिलों में अवागमन पूरी तरह से प्रभावित हुई है। सुखतवा पुल पर पानी आने से भोपाल-नागपुर हाईवे करीब 24 घंटे से बंद है। राज्य की सभी प्रमुख और उनकी सहायक नादियों में बाढ़ के कारण पानी ग्रामीण क्षेत्रों में भी भर गया है। 

डैम के गेट खोले गए
भोपाल में केरवा, कलियासोत , विदिशा में सगड़, अशोकनगर में राजघाट डैम के गेट खोल दिए गए हैं। बरगी डैम के 17, बरना डैम के 6 और तवा डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, नर्मदा नी का जल स्तर बढ़ने से इंदिरा सागर बांध के 12 और ओंकारेश्वर डैम के 18 गेट खोले गए हैं।

इन नादियों में बाढ़
बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, शिवना, कालीसिंध, पार्वती नादियां में बाढ़ आ गई है। ये नादियां क्षमता के निशान से ऊपर बह रही हैं। भोपाल में कलियासोत नदी ने हालात बेकाबू कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें-  MP में मसूलाधार बारिश: भोपाल के बड़े तालाब में क्रूज डूबी, 10 फोटो में देखिए राज्य में बारिश के कैसे मचाया कहर