- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP में मसूलाधार बारिश: भोपाल के बड़े तालाब में क्रूज डूबी, 10 फोटो में देखिए राज्य में बारिश के कैसे मचाया कहर
MP में मसूलाधार बारिश: भोपाल के बड़े तालाब में क्रूज डूबी, 10 फोटो में देखिए राज्य में बारिश के कैसे मचाया कहर
भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधान भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण राज्य की सभी प्रमुख नादियों में बाढ़ के हालात हैं। राजधानी भोपाल में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण से हालत बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण भोपाल के करीब 150 से ज्यादा मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी भर गया है। खराब मौसम के कारण भोपाल की कई फ्लाइट आने वाली सभी फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है। भोपाल के बड़े तालाब के बोट क्लब में क्रूज लेक प्रिंसेस डूब गया है। भारी बारिश के कारण अभी भी क्रूज आधा डूबा हुआ है। आइए फोटो के जरिए देखते हैं मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कैसे कहर मचा रही है बारिश।
| Published : Aug 22 2022, 12:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
भोपाल में भारी बारिश हो रही है। भोपाल में बीते 3 दिनों से बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण बड़ा तालाब लबालब हो गया है। भोपाल में बोट क्लब में खड़ा एक क्रूज आधा डूब गया है। क्रूज को बचाने के लिए 25 लोग लगे हुए हैं।
भारी बारिश का असर नर्मदापुरम जिले में भी देखने को मिल रहा है। नर्मदापुरम में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी उपान पर हैं। नर्मदा के कई घाट डूब गए हैं। नर्मदा नदी का जलस्तर निचले इलाकों में भर गया है।
छतरपुर में भारी बारिश के कारण लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क किनारे सब्जी लगाने वालों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों को काम-धंधा चौपट हो गया है।
जबलपुर में हनुमान ताल लबालब हो गया है। हनुमान ताल का पानी सड़कों पर आ गया है। जबलपुर में भी भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जलबपुर के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दीी गई है।
भोपाल की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। भोपाल में भारी बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार, करीब 100 रास्ते बारिश के कारण बंद हो गए हैं। वहीं, ज्यादातर इलाकों की लाइट कट गई है।
भोपाल की निचले इलाकों में पानी भर गया है। बाढ़ का पानी और लगातार हो रही बारिश के कारण अब लोगों के घरों में भी पानी भरने लगा है। फोटो भोपाल की है। यहां एक घर में पानी भर गया है।
प्रदेश की ज्यादातर नादियों में बाढ़ है। नर्मदा, चंबल के अलावा प्रदेश की सभी छोटी बड़ी नादियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेशभर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल कलेक्टर ने 22 अगस्त को सरकारी-प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। 2016 के बाद भोपाल में इस तरह की बारिश हुई है। इस सीजन में भोपाल में अभी तक करीब 56.58 इंच बारिश हो चुकी है।
भोपाल में लगातार पानी के आने के कारण कलियासोत डैम के 7 और भदभदा के 5 गेट खुल दिए गए हैं। दूसरी तरफ जबलपुर में भी बरगीी डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं। बारना डैम के 6 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। तवा डैम के सभी 13 गेट खोल दिए गए हैं।
जबलपुर में हो रही भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जबलपुर में आने वाले दो दिनों के लिए भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें- MP में हाई अलर्ट: भारी बारिश से बिगड़े हालात, नर्मदा समेत कई नादियों में बाढ़, 5 जिलों में छुट्टियां घोषित