टीआई नितिन शर्मा ने बताया कि दोनों सरकारी नौकरी करते थे, प्रिंस मध्य प्रदेश चुनाव आयोग में था, तो वहीं विद्या भोपाल जिला अदालत में जॉब करती थी। वह इससे पहले टीकमगढ़ जिला कोर्ट में थी। दोनों आपस में प्यार करते थे और शादी करने वाले थे। लेकिन उन्होंने आत्महत्या क्यों कि यह बात पुलिस भी नहीं समझ पा रही है। पढ़े लिखे और सरकारी नौकरी होने के बाद भी ऐसा क्यों करना पड़े उनको, यह जांच हो जाने के बाद ही पता चल सकेगा।