मृतका की बहन मोनिका ने बताया कि जैसे ही मैंने यह भयानक मंजर देखा तो चीखती हुई बाहर दौड़ी। पिता को कॉल कर बुलाया, वह पापा से कुछ कहना चाहती थी, लेकिन गला कटने से उसकी आवाज ही नहीं निकली। चारों तरफ खून ही खून था उसके पास कटर रखा था, तार प्लग में लगा था। किसी तरह हम डॉली को डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।