मध्यप्रदेश में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, तस्वीरों में देखे जिलों में हुए कार्यक्रम की झलकियां

भोपाल ( bhopal).मध्यप्रदेश आज यानि बुधवार 1 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मना रहा है। प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस में पूरे राज्य के अलग जिलों में अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट किया गया। कई स्कूलों  में प्रभात रैलियां निकाली गई। कहीं सरकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता में योगदान दिया। तो कई जिलों में ध्वजारोहण के साथ ही मध्यप्रदेश गान को गाया गया। वहीं भोपाल स्थित सीएम हाऊस को सोमवार शाम से ही रंगीन रौशनी से चमका दिया गया था। इसके साथ ही राजधानी भोपाल में बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर (शंकर,एहसान और लॉय) लाल परेड मैदान में रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। वहीं प्रदेश के सुप्रीमों शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेश वासियों को आज के दिन की बधाई दी। तस्वीरों  में देखिए की प्रेदश के अलग अलग जिलों में किस तरह स्थापना दिवस मनाया गया। देखे कुछ झलकियां...

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 1, 2022 3:01 PM IST
18
मध्यप्रदेश में धूमधाम से मना स्थापना दिवस, तस्वीरों में देखे जिलों में हुए कार्यक्रम की झलकियां

मध्य प्रदेश  के  67 वें स्थापना दिवस की एक रात पहले ही प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस को दुल्हन की तरह सजाया गया। पूरे मुख्यमंत्री भवन के साथ ही साथ आसपास के कार्यलयों को रंगीन रौशनी से रंग दिया गया। अदभुत विद्युत सज्जा की गई।

28

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का उल्लास शहरी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी देखने को मिला देखने को मिला। जिला कटनी के गांव मझगवां में ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ मध्यप्रदेश गान के साथ  प्रभात फेरी का आयोजन किया जिसमें देश के भविष्य यानि छोटे छोटे बच्चों ने अपनी भागीदारी दी।

38

प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर के दिन खरगोन जिले में छात्रों द्वारा राजकीय खेल मलखम्ब का अद्भुत प्रदर्शन किया गया। जिसको देखकर वहां उपस्थित लोग आनंदित हो उठे।

48

प्रदेश के शहडोल जिले में स्वच्छता की महत्ता को दर्शाने के लिए स्कूली छात्रों द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया ताकि लोगों को सफाई के प्रति सजग किया जा सके।

58

1 नवंबर के अवसर पर नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के साथ कुछ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रातः सुबह श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। यहां इन्होंने कचरे को समेटने के लिए फावड़ा चलाया।

68

इस दिन मध्यप्रदेश की भव्यता को दिखाने के लिए इटारसी में जीनियस प्लेनेट हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर आत्मनिर्भर एमपी का संदेश दिया।

78

मध्यप्रदेश के विध्यक्षेत्र में आने वाले सतना जिले के पुलिस ग्राउंड  में स्थापना दिवस के दिन कई स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। छात्रों की उम्दा परफार्मेंस देख लोग गदगद हो गए।

88

देर शाम राजधानी भोपाल में जारी हुएमध्य प्रदेश उत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित के बाद मध्य प्रदेश गान के लिए खड़े होकर सम्मान दिया गया। इसके पहले आज तक खड़े होकर सम्मान नहीं दिया गया था। वहीं यह मध्य प्रदेश उत्सव रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है..

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos