यह इतना आलीशान है कि इसकी खूबसूरती के आगे फाइव स्टार होटल भी कुछ नहीं। हालांकि कमरों में से 40 को म्यूजियम में कन्वर्ट कर दिया गया है। जहां सिंधिया राजघराने का एंटीक सामान रखा हुआ है। जैसे-लग्जरी कारें, शानदार पेंटिंग, उन दौरान के हथियार, शाही बग्घी के अलावा और भी बहुत कुछ मौजूद है। इस महल की ट्रस्टी ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया हैं।