भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधान भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के कारण राज्य की सभी प्रमुख नादियों में बाढ़ के हालात हैं। राजधानी भोपाल में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है जिस कारण से हालत बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण भोपाल के करीब 150 से ज्यादा मोहल्ले और कॉलोनियों में पानी भर गया है। खराब मौसम के कारण भोपाल की कई फ्लाइट आने वाली सभी फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है। भोपाल के बड़े तालाब के बोट क्लब में क्रूज लेक प्रिंसेस डूब गया है। भारी बारिश के कारण अभी भी क्रूज आधा डूबा हुआ है। आइए फोटो के जरिए देखते हैं मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में कैसे कहर मचा रही है बारिश।