भोपाल स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर गिरा ब्रिज और मलबे में दब गए 9 लोग

Published : Feb 13, 2020, 11:24 AM ISTUpdated : Feb 13, 2020, 11:38 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुराने शहर की मेन भोपाल स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। यहां अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। जिसकी वजह से मलबे में 9 लोगों की दबे होने की अशंका बताई जा रही है। दरअसल,  दर्दनाक हादसा गुरुवार सुबह नौ बजे का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, हादसा 2-3 नंबर प्लेटफॉर्म का फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के स्लोप का एक हिस्सा ढह गया। घटना के वक्त स्टेशन पर काफी लोगों की भीड़ थी। हादसे होते ही स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। कुछ घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PREV
16
भोपाल स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर गिरा ब्रिज और मलबे में दब गए 9 लोग
जानकारी के मुताबिक, जिस समय 2-3 नंबर प्लेटफॉर्म पर यह हादसा हुआ उस दौरान तिरुपति निजामुद्दीन एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। साथ ही ब्रिज के नीचे कुछ खाने-पीने की स्टॉल भी लगे हुए थे। जिसकी वजह से कई लोग इसमें जख्मी हो गए।
26
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए एफओबी को बंद कर दिया।
36
सुबह नौ बजे झेलम पंजाब मेल समेत अन्य गाड़ियों के हजारों यात्री यहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक कंपनी हुआ और ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा।
46
रेलवे स्टेशन पर एसडीआरएफ की टीम बुलाया गया है। यहां डीआरएम सहित आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी मौजूद हैं।
56
घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया।
66
हादसे में घायल लोगों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories