रवीना टंडन ने सतपुडा टाइगर रिजर्व में दो दिन के भ्रमण पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना, बोरी, मड़ई आई पहुंची। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को सफारी घूमने के बाद कहा कि "सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों में से बहुत खूबसूरत टाइगर रिजर्व में है। यहां जंगल ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है।