रवीना टंडन ने बेटी के साथ MP के छोटे से गांव में 5 दिन गुजारे, शेयर की खूबसूरत फोटोज. कहा-यहां फिर आऊंगी

भोपाल (मध्य प्रदेश). बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ सतपुडा टाइगर रिजर्व को पहाड़ों की गोद में बसा सबसे सुंदर टाइगर रिजर्व पहुंची। 5 दिन के लिए मध्य प्रदेश के टूर पर आईं रवीना बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में रुकीं। उन्होंने  सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमते हुए खूबसूरत वादियों के साथ तस्वीरें खींची और सोशल मीडिया पर शेयर कीं। मां-बेटी की तस्वीरों पर फैन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि रवीना अपनी बेटी से यंग लग रही हैं, ऐसा लगता है कि वह मां-बेटी ना होकर दोनों बहनें हैं। देखिए खूबसूरत वादियों में बेटी के साथ रवीना टंडन की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 12:10 PM IST / Updated: Jun 16 2022, 05:48 PM IST
15
रवीना टंडन ने बेटी के साथ MP के छोटे से गांव में 5 दिन गुजारे, शेयर की खूबसूरत फोटोज. कहा-यहां फिर आऊंगी

दरअसल, बुधवार को मीडिया से बात करते हुए रवीना टंडन के टूरिस्ट गाइड योगेश बारसे बताया कि रवीना 5 दिन के लिए सतपड़ा की वादियों को घूमने के लिए आई हुई थीं। यहां वो 11 जून की दोपहर में रिजॉर्ट पहुंची थीं और 15 जून शाम को यहां से मुंबई के लिए रवाना हुईं।
 

25


रवीना टंडन ने सतपुडा टाइगर रिजर्व में दो दिन के भ्रमण पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना, बोरी, मड़ई आई पहुंची। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को सफारी घूमने के बाद कहा कि "सतपुडा टाइगर रिजर्व देश के दूसरे रिजर्व क्षेत्रों में से बहुत खूबसूरत टाइगर रिजर्व में है। यहां जंगल ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों की गोद में बसा हुआ है।  

35


रवीना टंडन के गाइड योगेश ने बताया कि रवीना टाइगर रिजर्व की सफारी करने के लिए सुबह 5 बजे रेडी हो जाती थीं। वह बेटी के साथ 8 तक जंगल की सफारी करतीं थीं, ताकि उन्हें सुबह-सुबह टाइगर घूमते हुए दिख जाए। हालांकि इस दौरान कई बार उन्हों टाइगर दिखा, जिसका उन्होंने वीडियो भी बनाया हुआ है।
 

45


रवीना टंडन और उनकी बेटी ने टूरिस्ट गाइड और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए। इसके अलवा एक्ट्रेन ने गांव की महिलाओं के साथ भी कुछ फोटो सूट किए हैं।
 

55

रवीना ने कहा कि वह दोबारा सतपुड़ा की वादियों में घूमने के लिए आएंगी। उन्होंने वन विभाग और गाइड से ऐसा वादा किया है।  इस दौरान रिजॉर्ट के स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos