Published : Mar 11, 2021, 03:01 PM ISTUpdated : Mar 11, 2021, 03:08 PM IST
जबलपुर (Madhya Pradesh) । बहन ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। तीन माह बाद उसके प्रेमी को देखकर युवती के भाई ने झूठी शान में उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद सिर बोरी में भरकर बाइक से 7 किलोमीटर दूर थाने पहुंचा। जिसे देख पुलिस कर्मी भी एक बार सहम गए। वहीं, घटना के कुछ देर बाद बहन की भी अपने घर में फांसी पर झुलती लाश मिली। यह घटना गुरुवार को जबलपुर की है।
घर आते-जाते हुआ था प्यार
बताया जाता है कि विजेत कश्यप और धीरज शुक्ला का परिवार अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। इसी दौरान पूजा और विजेत में प्रेम संबंध बन गए। परिवार वालों ने शादी से इनकार किया तो दोनों घर से भाग गए।
24
भागकर की थी शादी
विजेत कश्यप 13 दिसंबर 2020 में धीरज की बहन पूजा (19) को घर से भगाकर शादी कर ली थी। 27 फरवरी को दोनों को पकड़ लिया था। पूजा ने घर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से विजेत उसके साथ जबलपुर के गढ़ा में किराये के मकान में रह रहा था। गुरुवार को वह अपने गांव आया था। इसी दौरान तिलवारा ते शंकरघाट निवासी मिंटू शुक्ला उर्फ धीरज शुक्ला ने उसकी हत्या कर दी।
34
सिर बोरे में भरकर पहुंचा था थाने
मिंटू हत्या करने के बाद उसका सिर बोरी में भरकर तिलवारा थाने में पहुंचा। बताते हैं कि बोरी से खून रिस रहा था। जिसे देखकर एक बार पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। उसने बताया कि उसने विजेत पुत्र सुरेंद्र कश्यप (32) की रमनगरा के बर्मन मोहल्ला में हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो खेतों से गुजरी सड़क पर विजेत का धड़ मिला। उसका हाथ भी वहीं पड़ा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
44
बहन की हत्या तो नहीं की, पुलिस जांच में जुटी
हत्या के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली की गढ़ा में पूजा की लाश फंदे पर झूल रही है। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं पूजा की भी हत्या करके शव तो नहीं लटकाया गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।