मंगेतर ने बताया कि प्रीती की कुंडली मांगलिक थी, इसलिए हमारे पंडित जी ने कहा था शादी के बाद दोनों में किसी एक की जान को खतरा है। इसलिए हमने पूजा भी करवा ली थी। लड़की की घरवाले हमारी शादी 26 जून को करना चाहते थे। जिसके लिए मैं राजी नहीं था, क्योंकि मेरी बहन गर्भवती थी और वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाती। ऐसे में मैने देवउठनी ग्यारस के बाद शादी करने को कहा था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके लिए मैंने प्रीती को भी समझाया पर वह नहीं मानी और वो टेंशन में आ गई। उसने कहा मेरे घरवाले इसके लिए कभी राजी नहीं होंगे।