सगाई के एक दिन बाद HR हेड लड़की ने चुनी दर्दनाक मौत,अंतिम शब्द-लाइफ बहुत गंदी है..डोंट ट्रस्ट ऐनी वन

इंदौर (मध्य प्रदेश). जैसे-जैसे शादी की तरीख पास आती है, वैसे ही लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश में एक ऐसा दुखद मामला सामने आया है। जिसने शादी की खुशियों को मातम में बिखेर दिया। दरअसल, यहां एक लड़की ने अपनी सगाई के एक दिन बाद ही खुदखुशी कर दुनिया को अलविदा कह गई। मरने से पहले उसने जिस तरह का इमोशनल सुसाइड नोट लिखा-उसे पढ़कर हर किसी के आंखों में आंसू आ गए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2020 5:08 AM IST / Updated: Jun 09 2020, 08:17 PM IST
18
सगाई के एक दिन बाद HR हेड लड़की ने चुनी दर्दनाक मौत,अंतिम शब्द-लाइफ बहुत गंदी है..डोंट ट्रस्ट ऐनी वन


दरअसल, यह खौफनाक कदम उठाने वाली लडकी का नाम प्रीति निर्मल है और वह अशोकनगर की वाली थी। मरने से पहले प्रीति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा-''मैं अपनी मर्जी से इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं। क्योंकि यह जिंदगी बहुत ही गंदी है। अब इसमें मुझको नहीं जीना। डोंट ट्रस्ट ऐनी वन। पापा प्लीज मुझे माफ कर देना मैं आपका दिल दुखाकर जा रही हूं। मैंने आपका बहुत सारा पैसा मेरे ऊपर खर्च करवाया इसके लिए भी माफ कर देना''।

28

मामले की जांच कर रहे थानेदार अशोक पाटीदार ने बताया कि प्रीती की सगाई रविवार को इंदौर के रहने वाले पवन मुर्रमकर से हुई थी। जिनकी शादी इसी महीने 26 जून को होने वाली थी। लेकिन उससे पहले ही उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, मृतका का फोन चेक किया जा रहा। साथ ही मंगेतर से भी पूछताछ हो रही है।

38

वहीं इस मामले पर मृतका के मंगेतर पवन का कहना है कि मैं प्रीती से एक मैट्रिमोनीयल साइट के जरिए मिला था। करीब तीन महीने पहले हम दोनों की मुलाकात हुई थी, हम दोस्ती के बाद एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। फिर दोनों ने अपने घरवालों से कहकर शादी करने की रजामंदी ले ली थी।

48


मंगेतर ने बताया कि प्रीती की कुंडली मांगलिक थी, इसलिए हमारे पंडित जी ने कहा था शादी के बाद दोनों में किसी एक की जान को खतरा है। इसलिए हमने पूजा भी करवा ली थी। लड़की की घरवाले हमारी शादी 26 जून को करना चाहते थे। जिसके लिए मैं राजी नहीं था, क्योंकि मेरी बहन गर्भवती थी और वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाती। ऐसे में मैने देवउठनी ग्यारस के बाद शादी करने को कहा था। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके लिए मैंने प्रीती को भी समझाया पर वह नहीं मानी और वो टेंशन में आ गई। उसने कहा  मेरे घरवाले इसके लिए कभी राजी नहीं होंगे। 

58


वहीं मृतका के परिवारवालों का कहना है कि पवन की मां और बहन ने फोन कर कहा-हम अभी यह शादी नहीं कर सकते हैं, ग्यारस बाद ही करेंगे। यह सुनकर हमारी बेटी तनाव में आ गई थी। वह सोमवार  के दिन सुबह उठी और एक तुलसी का पौधा लेकर आई। कहने लगी की मम्मी अब मैं रोज तुलसी मैया की पूजा करूंगी। इतना कहकर वह अपने कमरे में चली गई और 10 मिनट बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

68

कुछ दिन पहले उसने अपनी बहन और रिश्तेदारों के साथ सेल्फी खिंचवाई थी। इस फोटो को देखकर कोई नहीं कह सकता है कि इतनी खुश रहने वाली यह लड़की एक दिन दुनिया को इस तरह अलविदा कह जाएगी।

78

अपनी कॉलेज की दोस्त और कंपनी में साथ काम करने वाली सहेलियों के साथ प्रीती।

88

अपने जन्मदिन पर अपनी सहेलियों के साथ केक काटती हुई प्रीती निर्मल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos