दरअसल, भीषण हादसा सागर-दमोह मार्ग पर रविवार को गढ़ाकोटा में हुआ। जहां तेज रफ्तार आ रहे एक डीजल टैंकर ने पीछे से इनोवा कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और कार सावार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों दोस्त थे, जिसमें दो तो चचेरे भाई थे।