जानकारी के अनुसार, रानायर गांव के निवासी बुजुर्ग की एक सप्ताह पहले अचानक तबीयत खराब हुई थी। जहां परिजन उसको शाजापुर जिला अस्पताल लेकर गए थे। यहां के डॉक्टरों ने बुजुर्ग को इंदौर ले जाने की सलाह दी, लेकिन परिवार के पास पैसा नहीं होने के कारण पीड़ित को शाजापुर की प्राइवेट सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां वो करीब पांच दिन तक एडमिट रहा। इस दौरान बेटी ने 6 से 7 हजार रुपए का बिल चुकाया, लेकिन बाद में पैसा नहीं होने के चलते वह जमा नहीं कर पाई।