शिवराज सिंह ने कहा-सनातन धर्म ने हजारों वर्ष पूर्व ही विश्व को 'अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्' का संदेश दिया। परम श्रद्धेय श्री रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढ़ियों को मार्ग दिखाता रहेगा। रत की संत परंपरा का प्रवाह नित्य, निरंतर प्रवाहमान है और यहां का दृश्य देखकर मेरा मन आनंद, प्रसन्नता एवं भावों से भरा है। 'एकम सत विप्रा बहुधा वदन्ति' की जो हमारे ऋषियों की उद्घोषणा थी, वह चरितार्थ हो रही