शिवभक्त बनकर डांस कर रहे SSP ने रख दिया शिवलिंग पर पैर, जानिए क्या है इसके पीछे का सच
भोपाल, मध्य प्रदेश. यहां आयोजित की हुई दो दिवसीय IPS मीट इस बार दो घटनाओं से चर्चाओं में आई है। एक मामला उज्जैन के एसएसपी सचिन अतुलकर की डांस प्रस्तुति के दौरान शिवलिंग पर पैर रखने से जुड़ा है। दूसरा मामला, बोट क्लब पर ड्रैगन बोट रेस के दौरान पुलिस अफसरों की नाव पलट जाने से जुड़ा है। सचिन अतुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें कहा जा रहा है कि शिवस्तुति के दौरान SSP का पैर शिवलिंग को छू रहा था। यह वीडियो सामने आने के बाद आलोचनाओं को दौरा शुरू हो गया। आइए जानते हैं..सचिन अतुलकर और आईपीएस मीट से जुड़ीं कुछ जानकारियां...
सचिन अतुलकर शिवभक्त माने जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि वो शिवलिंग से काफी दूर थे। उनका पैर शिवलिंग को टच हुआ ही नहीं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने एसएसपी को हटाने की मांग कर दी। उन्होंने वीडियो को ट्वीट कर कहा, 'उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर द्वारा भगवान महाकाल पर जूता रखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तत्काल उज्जैन से हटाया जाए।'
सचिन अतुलकर 2018 में आयोजित IPS मीट के दौरान बाहुबली बनकर सामने आए थे। उन्होंने बाहुबली स्टाइल में शिवलिंग भी उठाया था।
बता दें कि IPS सचिन अतुलकर 23 साल की उम्र में सिविल सेवा परीक्षा क्वालिफाई करने वालो में सबसे कम आयु के अभ्यर्थियों में शामिल थे। सचिन अतुलकर 2007 IPS बैच के पासआउट हैं। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2006 में 258 रैंक प्राप्त की थी।
8 अगस्त 1984 को भागलपुर में जन्मे सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस को लेकर यूथ आइकॉन बने हुए हैं। उनके पिता भारतीय वन सेवा से रिटायर्ड हैं। वहीं भाई आर्मी में है।
सचिन अतुलकर ने बी. कॉम किया है। वे 1999 में राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें 2010 में घुड़सवारी के राष्ट्रीय स्तर पर शो-जंपिंग में गोल्ड मेडल मिला था।
सचिन अतुलकर अपनी सोशल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बराबर सक्रिय रहते हैं।
अब जानें आईपीएस मीट से जुड़ी एक घटना। गुरुवार को बोट क्लब पर ड्रैगन बोट रेस के दौरान नाव पलट गई थी। इसमें सवार मध्यप्रदेश के डीजीपी की पत्नी व अन्य आईपीएस अफसर समेत उनके परिजन झील में गिर गए थे। हालांकि वे सभी लाइफ जैकेट पहने थे, इसलिए जान बच गई।