कोरोना के खौफ में MP के 43 जिलों में कर्फ्यू, जो निकल रहा पुलिस स्पेशल पैम्पलेट देकर खींच रही फोटो..

भोपाल. पूरे भारत में कोरोना का कहर और इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही। इससे देश में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत के कई राज्यों में  31 मार्च तक कर्फ्यू लगा हुआ। वहीं मध्य प्रदेश के 43 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रशासन और राज्य सरकार ने इन जिलों की सारी सीमाएं सील कर दी हैं। बता दें कि एमपी में अब तक कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। एमपी प्रशासन ने इन जिलों को अलग-अलग समयावधि के लिए लॉकडाउन किया है। हालांकि दुध, सब्जी, किराना और मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 11:54 AM IST / Updated: Mar 23 2020, 06:04 PM IST
110
कोरोना के खौफ में MP के 43 जिलों में कर्फ्यू, जो निकल रहा पुलिस स्पेशल पैम्पलेट देकर खींच रही फोटो..
मध्य प्रदेश के कार्यवाहक हेल्थ मिनिस्टर तरुण भनोट ने बताया कि जिन 6 मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी उनकी हालत ठीक है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक 75 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 48 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी की अभी आना बाकी है। वहीं भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मीडिया से कोरोना पॉजिटिव की पहचान उजागर नहीं करने की अपील की है।
210
प्रदेश में लॉकडाउन होने के बावजूद भी कुछ लोग बिना किसी काम के घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों की सबक सिखाने और शर्मिदां करने के लिए पुलिस ने एक अनूठा कदम उठाया है। पुलिस चेकिंग के दौरान सड़कों पर एक पैम्पलेट देकर फोटो खींच रही है। जिसमें लिखा हुआ है.. ''मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं रहूंगा।'' इसके बाद भी अगर लोग नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
310
प्रशासन ने मध्य प्रदेश के भोपाल, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडौरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है।
410
नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले को 21 मार्च रात 12 बजे से 3 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। जिले की सारी सीमाएं सील कर दी हैं। वहीं जिले में आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रखे हुए है।
510
मध्य प्रदेश प्रशासन ने ग्वालियर, भिंड, रीवा, कटनी, सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, शिवपुरी में 24 मार्च तक और शहडोल व अलीराजपुर को 23 मार्च तक लॉकडाउन किया है। वहीं जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा 26 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है।
610
नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने जिले में जनता कर्फ्यू बढ़ा 25 मार्च तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा इंदौर भी 25 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके अलावा देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, दमोह, छतरपुर, अशोकनगर 26 मार्च तक जनता कर्फ्यू को बढ़ा दिया है।
710
न्य मार्केट में भी कोई नहीं दिखा, सुनसान सड़क के अलावा। हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा।
810
पुराने भोपाल में एक लड़की स्कूटी से बाहर जाने के लिए निकली तो पुलिस ने उसको वापस घर भेज दिया।
910
सोमवार सुबह भोपाल के करोंद चौराहे पर पसरा सन्नाटा।
1010
सोमवार सुबह भोपाल के चौक बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos