MP में कोरोना से एक और पुलिस अफसर की मौत, जान पर खेलकर हंसते हुए करते रहे ड्यूटी

उज्जैन, मध्य प्रदेश. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में मध्य प्रदेश ने एक और जाबांज पुलिस अफसर खो दिया। उज्जैन शहर के नीलगंगा थाने के प्रभारी यशवंत पाल का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उज्जैन में अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मप्र में यह दूसरी किसी पुलिस अफसर की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले इंदौर के जूनी थाने के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी इस दुनिया को छोड़कर चले गए थे। माना जा रहा है कि 59 वर्षीय पाल ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए थे। उन्हें इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह करीब 5-45 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। पाल की दो बेटियां-22 और 20 की हैं। बता दें कि मप्र में इंदौर और भोपाल की स्थिति बेहद खराब है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 5:17 AM IST / Updated: Apr 22 2020, 09:19 AM IST

15
MP में कोरोना से एक और पुलिस अफसर की मौत,  जान पर खेलकर हंसते हुए करते रहे ड्यूटी

बता दें कि जाबांज यशवंत पाल को 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उनकी तबीयत बिगड़ी ,तो अरबिंदो अस्पताल में रैफर कर दिया गया था। पाल के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वे बुरहानपुर के रहने वाले थे। पाल 1983 बैच के इंस्पेक्टर थे। अभी वे इंदौर में रह रहे थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उनकी पत्नी मीना के अलावा बेटियों फाल्गुनी और ईशा को इंदौर के एक होटल में क्वारेंटाइन किया गया है। पाल एक कंटेनमेंट क्षेत्र अंबर कॉलोनी की ड्यूटी कर रहे थे।
 

25

इससे पहले इंदौर जूनी के टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मौत हो गई थी। ये भी ड्यूटी के दौरान कोराना संक्रमित हुए थे। इनका भी अरबिंदो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। (आगे देखें पुलिस की ड्यूटी की कुछ तस्वीरें..)

35

यह तस्वीर पटियाला की है। पुलिसवाले सिर्फ कानून व्यवस्था का पालन कराने ही ड्यूटी नहीं कर रहे, लॉकडाउन में फंसे लोगों को खाना भी खिला रहे हैं।

45

यह तस्वीर जयपुर की है। लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद एक लेडी पुलिसकर्मी।

55

यह तस्वीर नोएडा की है। कोरोना संकट के दौरान पुलिस हर वो काम कर रही है, जो देश और लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos