इंदौर, मध्य प्रदेश. कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए अपनी जिंदगी गंवाने वाले इंदौर जूनी के टीआई देवेंद्र कुमार रघुवंशी का रविवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए थे। अरबिंदो हॉस्पिटल में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 11.30 उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई थी। रात 2.50 बजे तक डॉक्टर उन्हें बचाने की कोशिश करते रहे। लेकिन 10 मिनट बाद उनकी मौत हो गई। रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन को रखा गया, तो लोगों को उनकी तस्वीर पर ही फूल चढ़ाने दिए गए। पत्नी भी करीब जाकर उनके दर्शन नहीं कर सकीं। वे तस्वीर पर सिर रखकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।
देवेंद्र कुमार रघुवंशी को कोरोना संक्रमण के बाद फेफड़ों में निमोनिया संक्रमण हो गया था। इलाज के 19वें दिन वे मौत से लड़ाई हार गए। रविवार दोपहर 12.30 बजे इंदौर के रामबाग मुक्तिधाम पर उनकी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
25
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा, पत्नी को सब इंस्पेक्टर की नौकरी देने की घोषणा की है।
35
इसके साथ ही 15 अगस्त पर देवेंद्र कुमार रघुवंशी के परिजनों को कर्मवीर सम्मान भी मिलेगा।(एक कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र रघुवंशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुरेश पचौरी के साथ)
45
यह है जबलपुर के हॉस्पिटल से भागा डॉक्टरों पर हमला करने का आरोपी कोरोना पॉजिटिव जावेद। इसे इंदौर से NSA के तहत गिरफ्तार किया गया था। आरोपी जबलपुर जेल में बंद था। यहां से उसे हॉस्पिटल लाया गया था, जहां से ये भाग गया था। हालांकि यह सोमवार सुबह नरसिंहपुर जिले की सीमा पर बनी मदनपुर चेकपोस्ट पर पकड़ लिया गया। इसके ऊपर 60 हजार रुपए का इनाम रखा गया था।
55
यह हैं जबलपुर के कलेक्टर भरत यादव। ये घर-घर जाकर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना संक्रमण से बचने की अपील कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।