बता दें कि जाबांज यशवंत पाल को 6 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इंदौर के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उनकी तबीयत बिगड़ी ,तो अरबिंदो अस्पताल में रैफर कर दिया गया था। पाल के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। वे बुरहानपुर के रहने वाले थे। पाल 1983 बैच के इंस्पेक्टर थे। अभी वे इंदौर में रह रहे थे। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उनकी पत्नी मीना के अलावा बेटियों फाल्गुनी और ईशा को इंदौर के एक होटल में क्वारेंटाइन किया गया है। पाल एक कंटेनमेंट क्षेत्र अंबर कॉलोनी की ड्यूटी कर रहे थे।