MP-खतरनाक स्थिति में पहुंचा कोरोना, बिना मास्क निकले तो हाथ पर लगेगा कोरोना दूत का ठप्पा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) । राज्य में कोरोना वायरस खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 3722 नए केस मिले हैं। जबकि 18 लोगों के मरने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के 52 में से 41 जिलों में 20 से अधिक संक्रमित मिले हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा 24 हजार के पार हो गया है। दूसरी ओर विदिशा में बिना मास्क लगाने वाले वाहन चालकों को कोरोना दूत मंच पर पर बैठाया जा रहा है। साथ ही सजा के तौर पर 30 मिनट में कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध लिखवाया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2021 10:07 AM IST
15
MP-खतरनाक स्थिति में पहुंचा कोरोना, बिना मास्क निकले तो हाथ पर लगेगा कोरोना दूत का ठप्पा

पुलिस विभाग ने शहर में कोरोना संक्रमण से बेखौफ घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। इसमें पुलिस ने नीम ताल चौराहे पर कोरोना नाम से से अस्थाई जेल बनाई है। जेल में उन लोगों को रखा जा रहा है, जो चेकिंग के दौरान बिना मास्क के घूमते हुए पकड़ाए। बाद में मास्क पहनाकर उनके हाथ पर मुहर लगाई जाती है। 
 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों पर चालानी कार्रवाई तो की ही गई, वहीं हाथ के पंजे के ऊपरी हिस्से पर 'मैं कोरोना दूत' लिखी सील का ठप्पा भी लगाया जाता है। इतना ही नहीं बिना मास्क वाले इन लोगों को करीब 30 मिनट तक अस्थाई जेल रूपी पंडाल में  बैठाकर भी रखा गया और यहां उनसे कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय पर निबंध भी लिखवाए जा रहे हैं।

35

होली के त्योहार के बाद संक्रमण तेजी से फैला है, जबकि एक दिन पहले यानी 28 अप्रैल को रविवार का लॉकडाउन रहा। इसके बाद से कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। पिछले 7 दिन में प्रदेश में 20,792 संक्रमित मिले हैं। जबकि इस दौरान एक्टिव केस 7,059 बढ़ गए। यही वजह है कि सरकार अब अस्पतालों में इंतजाम करने में जुटी है। क्योंकि एक्टिव केस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि वर्तमान में 60% से ज्यादा मरीज होम आईसोलेशन में हैं।

45

पिछले 7 दिन के भीतर प्रदेश में कोविड से 96 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें सोमवार को हुईं 18 मौतें भी शामिल हैं। इस तरह मृतकों की संख्‍या कुल संख्या 4,073 पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्‍या 3.13 लाख हो गई है।

55

सबसे ज्यादा हालात भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के खराब होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इंदौर में 805, भोपाल में 582, जबलपुर में 257 और ग्वालियर में 160 संक्रमित मिले हैं। चारों महानगरों के अलावा प्रदेश 37 जिले ऐसे हैं, जहां अब रोजाना 20 से अधिक केस मिलना शुरू हो गए हैं। नरसिंहपुर में 90, रतलाम में 95, खरगोन में 79, उज्जैन में 74 और उमरिया में 63 केस मिले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos