काफी दिन होने के बाद जब वह नहीं आईं तो दीपक और सुमित ने उनको फोन लगाया, लेकिन उन्होंने किसी का कोई जवाब नहीं दिया। ना ही मैसेज का कोई उत्तर दिया। इसके बाद कारोबारियों को शक हुआ, फिर उन्होंने घर की तलाशी ली तो पता चला कि घर से सोने-चांदी के गहने और लाखों रुपए गायब हैं। इसके बाद उन्होंने दोनों के फेसबुक अकाउंट चेक किए तो पता चला कि वह दोनों पहले से शादीशुदा हैं। इतना ही नहीं नंदिनी का तो एक बच्चा भी है। दोनों ने फेसबुक पर नंदनी प्रजापति और टीना यादव के नाम से आई डी बनी हुई। जिनके सैंकड़ों दोस्त हैं, वहीं दोनों के भाई की ID भी फर्जी मिली। इसके बाद पीड़ितों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया।