दूधवाले ने बताई क्राइम की पूरी कहानी
दरअसल, चौंका देने वाली यह घटना गुरवार सुबह मुरैना शहर के पलिया कॉलोनी में घटी। जहां किराना कारोबारी सत्यदेव शर्मा ने पत्नी ऊषा (42), बेटे अश्विनी (12) और बेटी मोहिनी (10) की हत्या कर खुद ने भी खुदखुशी कर ली। घटना का पता तब चला, जब सुबह 9 बजे दूध वाला घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। इसके बाद उसने पड़ोसियों को बुलाया और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ तो कमरे में परिवार के सभी लोगों को शव पड़े मिले।