कल से इन राज्यों में खुल रहे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट..जानिए टीचर से स्टूडेंट के लिए क्या होंगी शर्त

भोपाल/लखनऊ. वैसे तो कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। लेकिन सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर हुआ है। क्योंकि कोविड के चलते पिछले दो साल से देश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। अब धीरे-धीरे संक्रमण का खतरा कम हो रहा है। इसी बीच खुशखबरी सामने आई है कि कल बुधवार यानि 1 सितंबर से कई राज्यों के स्कूल खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकारों ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। जानिए स्टूडेंट से लेकर टीचर तक के लिए क्या होगी शर्त...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2021 9:08 AM IST
16
कल से इन राज्यों में खुल रहे स्कूल, देखें पूरी लिस्ट..जानिए टीचर से स्टूडेंट के लिए क्या होंगी शर्त

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने पहले ही कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिेए हैं। जिसके तहत निजी और सरकारी स्कूल 1 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान सिर्फ  50% विद्यार्थियों की उपस्थिति ही रहेगी। इसमें अभिभावकों की सहमति और कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्त पालन करना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि एमपी में 11वीं और 12वीं के स्कूल 26 जुलाई से लग रहे हैं। जबकि कक्षा 9 और 10 के छात्र 5 अगस्त से स्कूल आ रहे हैं। 

26

एमपी की तरह की कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां भी 1 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं। जिसके तहत क्लास-1 से 5 तक छात्र स्कूल आ सकेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड गाइडलाइन का पालन करने के आदेश भी दिए हैं। नियमों का पालन ठीक से हो सके इसके लिए एक अलग से टीम का गठन भी किया गया है।.

36

देश की राजधानी दिल्ली में भी दो चरणों में छोटे बच्चों के स्कूल खुलने जा रहे हैं। दिल्ली सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर रखे हैं। जिसके तहत बुधवार यानि 1 सितंबर से   9वीं से 12 कक्षा के छात्रों के स्कूल खुलेंगे। वहीं एक सप्ताह बाद 8 सितंबर से कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

46

बता दें क राजस्थान में भी गहलोत सरकार ने भी फिर से स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत राज्य में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल 1 सितंबर यानि बुधवार से खुलेंगे। यह स्कूल दो शिफ्ट में खोले जाएंगे। पहला ग्रुप सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आएगा। तो वहीं दूसरे ग्रुप के बच्चे 12.30 से 5.30 बजे तक आएंगे।

56

बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने पहले  6 अगस्त स्कूल खोलने का ऐलान किया था। लेकिन अब 1 सितंबर से  9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं मेघालय में भी कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 

66

सभी राज्यों की सरकारों ने गाइडलाइन जारी की जिसका पालन करना अनिवार्य रुप से पूरा करना होगा। छात्र से लेकर टीचर तक को मास्क लगाना होगा। छात्रों की टेबल और क्लास रूप के बाहर सैनिटाइजर की बोतल होना चाहिए। समय-समय पर सभी का तापमान चेक करना  होगा। क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग बरतनी होगी। साथ ही स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos