भोपाल/लखनऊ. वैसे तो कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है। लेकिन सबसे ज्यादा असर बच्चों की पढ़ाई पर हुआ है। क्योंकि कोविड के चलते पिछले दो साल से देश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं। अब धीरे-धीरे संक्रमण का खतरा कम हो रहा है। इसी बीच खुशखबरी सामने आई है कि कल बुधवार यानि 1 सितंबर से कई राज्यों के स्कूल खुलने जा रहे हैं। राज्य सरकारों ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन कोविड गाइडलाइन का अनिवार्य रुप से पालन करना होगा। जानिए स्टूडेंट से लेकर टीचर तक के लिए क्या होगी शर्त...