मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने पहले ही कक्षा 6 से 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिेए हैं। जिसके तहत निजी और सरकारी स्कूल 1 सितंबर से स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान सिर्फ 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति ही रहेगी। इसमें अभिभावकों की सहमति और कोविड 19 की गाइडलाइन का सख्त पालन करना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि एमपी में 11वीं और 12वीं के स्कूल 26 जुलाई से लग रहे हैं। जबकि कक्षा 9 और 10 के छात्र 5 अगस्त से स्कूल आ रहे हैं।