भोपाल से मुंबई तक कोरोना का टीका लगवाने जुटे लोग..PM के बाद अमित शाह और CM नीतीश भी लगवाएंगे

भोपाल (मध्य प्रदेश). 1 मार्च यानी सोमवार से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू हो गया है। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को अब वैक्सीन लग रही है। भोपाल से लेकर मुंबई तक और दिल्ली से लेकर अहदाबाद तक इसकी तैयारियां सरकार और प्रशासन ने कर ली हैं। इसकी सबसे पहली शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई सुबह 6: 30  पर वैक्सीन का डोज लिया। वहीं कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री भी आज टीका लगवाने वाले हैं। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी टीका लगवाएंगे। आइए जानते हैं आम आदमी को वैक्सीनेशन के लिए क्या करना होगा...

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2021 5:59 AM IST / Updated: Mar 01 2021, 11:47 AM IST
19
भोपाल से मुंबई तक कोरोना का टीका लगवाने जुटे लोग..PM के बाद अमित शाह और CM नीतीश भी लगवाएंगे


एमपी के हेल्थ मिनिस्टर ने लगवाया टीका
 भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जेपी अस्पताल में टीका लगवाया। शहर के जेपी हॉस्पिटल को गुब्बारे और फूलों से सजाया गया है। मुख्य गेट पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर के साथ वार्ड बॉय तैनात किए हैं।।

29


एमपी में 16.63 लाख वेक्सीन डोज का आवंटन
स्टेट वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि दूसरे चरण में टीकाकरण के लिए मध्यप्रदेश को 16.63 लाख वेक्सीन डोज का आवंटन किया गया है, जिसमें से  7 लाख डोज प्रदेश को प्राप्त हो चुके हैं। ( एमपी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग )

39

गृह मंत्री अमित शाह भी लगवाएंगे टीका
पीएम मोदी के बाद आज देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। बताया जाता है कि मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं जो अमित शाह को टीका लगाएंगी।

49


पटना में सीएम नीतीश कुमार लगवाएंगे टीका
सूत्रों के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज वैक्सीनेशन के दूसरे फेज में कोरोना का टीका लगवाने जा रहे हैं। बताया जाता है कि पटना के IGIMS अस्पताल में वह दोपहर करीब एक बजे सीएम वैक्सीन लगवाएंगे।

59

 प्राइवेट अस्पतालों में  250 रुपये देने होंगे
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज में सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की कीमत 250 रुपया प्रति खुराक तय की है, जिसमें 100 रुपया सर्विस चार्ज है। टीकाकरण का दूसरा चरण अगले 6 हफ्तों तक चलेगा। वहीं मंत्रालय ने कहा कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों में नि:शुल्क लगाया जाएगा।
 

69

साथ में ले जाना होंगे ये कागज
केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक, वैक्सीनेशन लगवाने वालों को साथ में अपनी एक तस्वीर वाला पहचान पत्र- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र- आदि लेकर टीकाकरण केंद्र जाना होगा। वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र का लाभार्थी अगर किसी बीमारी से ग्रसित हो तो उसे उस बीमारी से संबद्ध प्रमाणपत्र भी लाना होगा, जिसपर पंजीकृत चिकित्सक के हस्ताक्षर होने चाहिए।
 

79


ऐसे लगवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि लोग टीका लगवाने के लिए कोविन एप और आरोग्य सेतु के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अगर किसी के पास  स्मार्टफोन नहीं है और वैक्सीनेशन वर्ग में आते हैं तो वो लोग एक आईडी कार्ड और फोटो के साथ केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

89

इन तारीखों लगेंगे टीका
बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज में इस सप्ताह की 1, 3 , 4 और 6 मार्च को वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगेगा। वैक्सीन लगवाने से 1 दिन पहले दोपहर12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए जिस दस्तावेज का उपयोग किया गया है, वैक्सीनेशन के दिन उसे साथ लेकर जाना होगा।

99

मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नही
हरियाणा के हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि वे कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि आज आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीन शुरू होने जा रही है । सब को निस्संकोच लगवानी चाहिए । मैं तो नही लगवा पाऊंगा क्योंकि कोविड होने के बाद मेरी एंटीबाडी 300 बनी है जोकि बहुत ज्यादा है । शायद मैंने जो ट्रायल वैक्सीन लगवाई थी इसमे उसका भी योगदान हो ।  मुझे अभी वैक्सीन की जरूरत नही है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos