भोपाल/जयपुर. एक बार फिर पूरे देश में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में होली जश्न भी फीका पड़ गया है। वहीं राज्य सरकारों ने महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए सार्वजनिक होली खेलने और सभी तरह के मिलन समारोह पर रोक लगा रखी है। साथ ही रंगों के त्यौहार को देखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी कर रखी है। जिसके चलते आप बहार घूमकर मस्ती नहीं कर पाएंगे। अगर आपने प्रशासन के नियम तोड़े तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। इतना ही नहीं जुर्माना भरने से लेकर जेल तक हो सकती है। गाइडलाइन के मुताबिक, आप अपने घर के अंदर इस त्यौहार को मना सकते हैं। लेकिन होली के दिन लोग कई तरह की गलती कर बैठते हैं जो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। लाल-हरे, पीले और नीले रंग को आप बड़ी आसानी से दूसरे के चेहरे पर लगा देते हैं, लेकिन यह साधारण से दिखने वाला कलर आप पर भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं कौन सा रंग किस कितना खतरनाक है...