फालगुनी ने 20 अप्रैल को अपने पिता यशवंत पाल से फोन पर बात की थी। जब बेटी ने कहा था-'पापा आप स्ट्रांग हैं..आप जरूर कोरोना को हरा दोगे।' टीआई ने हाथ के इशारे से सबको हिम्मत रखने को कहा था। बेटी ने भावुक होकर कहा था-'पापा आप जल्दी घर आओगे..हम सब आपका इंतजार कर रहे हैं।'
(पिता की अंतिम विदाई के दौरान की तस्वीर)