इस परिवार ने अपनी कार को एक छोटा सा घर बनाकर रखा है, उन्होंने इसमें कंबल, खाने-पीने का सारा सामान रखा हुआ है। वह सुबह पहले किसी खेत में पड़ने वाले ट्यूबवेल पर नहाते हैं, फिर गाड़ी से स्टोव निकालकर खाना बनाते हैं, इसके बाद अपने सफर पर निकल पड़ते हैं। हालांकि उन्होंने एक या दो बार ही सफर में खाना बनाया है, क्योंकि रास्ते में कई लोग खाने की पैकेट बांट रहे हैं, तो वह भी उनको लेकर अपना पेट भर लेते हैं।