इस लेडी अफसर ने 20 दिन से अपने बच्चे को गोद में नहीं उठाया, कहा- वह रोता रहता है और मैं देखती रहती हूं

Published : Apr 15, 2020, 05:24 PM ISTUpdated : Apr 15, 2020, 06:26 PM IST

दतिया (मध्य प्रदेश). कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए हर कोई अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। ऐसे में महिला पुलिसकर्मी भी पीछे नहीं हैं। इस महामारी से निपटने के लिए इन लेडी कांस्टेबलों ने अपने परिवार और बच्चों तक को छोड़ दिया है। ऐसी ही एक कहानी मध्य प्रदेश से सामने आई है। जहां एक महिला अधिकारी 3 साल के बेटे को घर छोड़कर अपना फर्ज निभा रही है।

PREV
14
इस लेडी अफसर ने 20 दिन से अपने बच्चे को गोद में नहीं उठाया, कहा- वह रोता रहता है और मैं देखती रहती हूं

जिस लेडी अफसर के जज्बे को लोग सलाम कर रहे हैं, उनका नाम भूमिका दुबे है। जो दतिया जिले के बड़ौनी थाने में थाना प्रभारी हैं। उन्होंने अपने तीन साल के बेटे को करीब 20 दिन से गोद नहीं लिया है। उनका कहना है कि वह दिन में कई लोगों से मिलती हैं, कोरोना के संक्रमण के चलते अपने बच्चे दूर रहती हैं। 
 
24
लेडी अफसर भूमिका अपने थाने से करीब 12 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन के सरकारी आवास मे रहती हैं। अधिकारी के अनुसार, वो रात को 12 बजे के आसपास अपने घर पहुचती हैं। तब तक उनका बेटा सो जाता है, फिर दूसरे दिन सुबह अपनी ड्यूटी पर आ जाती हैं।
34

भूमिका दुबे का कहना है कि कई बार बच्चा गोद में आने और मिलने के लिए रोता रहता है। लेकिन वो चाहकर भी उसे गोद में नहीं उठा पाती हूं। यहां तक की उसका वजन भी कम हो गया है। क्या कर सकते हैं, ड्यूटी से बढ़कर कुछ नहीं है।
44
अपने पति के साथ महिला पुलिस अफसर भूमिका दुबे। बता दें कि लेडी अफसर की शादी साल 2016 में ग्वालियर से हुई थी।

Recommended Stories