दरअसल, धार जिले की धर्मपुरी तहसील में कारम मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत इस बांध का निर्माण हुआ है। इस बांध की लंबाई 590 मीटर और ऊंचाई 52 मीटर है। जो भारी बारिश की वजह से पानी से लबालब हो चुका है। पानी इतना भर गया कि इससे पानी का रिसाव और मिट्टी का दरकना शुरू हो गया। जिसके चलते स्थानीय लोगों की जान पर भी आफत बन गई है। प्रशासन ने डैम के आसपास के करीब 18 गांव को खाली कर दिया है। एनडीआरएफ और सीडीईआरएफ की टीमें मौके पर तैनात है, आसपास के कई जिलों की पुलिस भी पहुंच गई है।