धार. मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इतना पानी बरस रहा है कि सारे बांध ओवरफ्लो हो रहे हैं और झीले लबालब हो चुकी हैं। इसी बीच धार जिले में कारम नदी पर बने कोठेरा बांध में दरार आ गई है, जिसके चलते बांध से जारी पानी का रिसाव हो रहा है। बताया जा रहा है कि पानी से भरे इस बांध के टूटने का खतरा पैदा हो गया है। टूटने के खतरे के बीच प्रशासन ने ऐहतियातन के तौर पर गांवों को खाली करा लिया है। इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर बने राहत शिविरों में भेज दिया है। लोगों में डर इस कदर है कि वह सूचना मिलते ही रात में पैदल अपना गांव छोड़ भाग गए। पढ़िए लोग चीखते हुए बोले-पता नहीं अब क्या होगा....