यह कैसी इंसानियत: ड्यूटी कर रही पुलिस पर पथराव..इंदौर ने फिर किया शर्मसार..पुलिस से बदसलूकी

इंदौर, मध्य प्रदेश. इंदौर में दो जगहों पर फिर पुलिस के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आई हैं। एक जगह पुलिस पर पथराव किया गया, जबकि दूसरी जगह पुलिसवालों के साथ बदसलूकी की गई। मुस्लिम बहुल्य चंदननगर इलाके में पुलिस के गश्ती वाहन को रोककर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर बरसाए। इस दौरान पुलिस को भागना पड़ा। बाद में पुलिस ने चार बदमाशों नासिर, इमरान, सलीम और समीर को गिरफ्तार किया है। एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक, कुछ लोग एक वैन में बैठकर कहीं जा रहे थे। गश्ती दल ने उन्हें रोका, तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद फोर्स मौके पहुंची और छापामार कार्रवाई करके चार बदमाशों को धर दबोचा। दो बदमाश अभी फरार हैं। इस बीच मप्र के ही खरगोन में मंगलवार देर रात एक ही परिवार के 7 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए। इसी परिवार की एक महिल की 4 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी। इनका एक सदस्य दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से लौटकर सीधे निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था।  इन सातों लोगों को उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया है। इस तरह मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आने के बाद यह संख्या 313 पर पहुंच गई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 2:59 PM / Updated: Apr 08 2020, 03:03 PM IST
15
यह कैसी इंसानियत: ड्यूटी कर रही पुलिस पर पथराव..इंदौर ने फिर किया शर्मसार..पुलिस से बदसलूकी
इंदौर में ही छावनी चौराहे पर पुलिसवालों ने एमपी 09-एनजे-4152 बाइक पर जा रहे युवकों मोइज अली पिता सैफुद्दीन जावदवाला और उसके साथी जुजेर हुसैन पिता फजल हुसैन जावदवाला को रोका, तो वे बदसलुकी करके भागने लगे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। (फोटो पत्थरबाजी की घटना का)
25
इससे पहले इंदौर के ही टाट पट्‌टी बाखल इलाके में उपद्रवियों ने स्वास्थ्य टीम पर हमला कर दिया था। इन घटनाओं को लेकर आमजनों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।
35
यह मामला मध्य प्रदेश के रायसेन का है। यहां शेरू मियां नामक यह शख्स थूक लगाकर फल बेच रहा था। जब इसका वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
45
यह मामला मप्र के दतिया का है। यहां कुछ लोग लॉक डाउन के बावजूद एक दरगाह में छुपकर मुर्गा पार्टी कर रहे थे।
55
यह मामला पंजाब के होशियारपुर का है। मंगलवार को यहां की न्यू दशमेश कॉलोनी में कुछ संदिग्ध महिलाएं पहुंचीं। इन्होंने दरवाजा खटखटाकर खाना और पैसा मांगा। नहीं मिलने पर गेट पर थूका और फिर वहां से एक कार में बैठकर भाग गईं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना मॉडल टाउन के एएसआई ओंकार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी में तीन महिलाएं जाते दिखाई दी हैं। उनके साथ एक बच्चा भी है। उनकी तलाश की जा रही है। ताकि यह पता चलाया जा सके कि उन्होंने संक्रमण फैलाने के मकसद से थूका या गलती से ऐसा हुआ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos