इंदौर, मध्य प्रदेश. इंदौर में दो जगहों पर फिर पुलिस के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आई हैं। एक जगह पुलिस पर पथराव किया गया, जबकि दूसरी जगह पुलिसवालों के साथ बदसलूकी की गई। मुस्लिम बहुल्य चंदननगर इलाके में पुलिस के गश्ती वाहन को रोककर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर बरसाए। इस दौरान पुलिस को भागना पड़ा। बाद में पुलिस ने चार बदमाशों नासिर, इमरान, सलीम और समीर को गिरफ्तार किया है। एएसपी मनीष खत्री के मुताबिक, कुछ लोग एक वैन में बैठकर कहीं जा रहे थे। गश्ती दल ने उन्हें रोका, तो उन्होंने पथराव कर दिया। इसके बाद फोर्स मौके पहुंची और छापामार कार्रवाई करके चार बदमाशों को धर दबोचा। दो बदमाश अभी फरार हैं। इस बीच मप्र के ही खरगोन में मंगलवार देर रात एक ही परिवार के 7 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव आए। इसी परिवार की एक महिल की 4 अप्रैल को कोरोना से मौत हो गई थी। इनका एक सदस्य दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से लौटकर सीधे निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था। इन सातों लोगों को उपचार के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया है। इस तरह मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आने के बाद यह संख्या 313 पर पहुंच गई है।