इंदौर, मध्य प्रदेश. उन बेटों के दिल पर क्या बीतती होगी, जो अंतिम समय में भी अपने पिता के पास न हों..सबसे बड़ी बात, वे उन्हें कंधा तक नहीं दे सकें। यह तस्वीर कोरोना संक्रमण से पैदा हुई रिश्तों की दूरियों को दिखाती है। यह हैं इंदौर के 62 वर्षीय डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी के बेटे। डॉ. पंजवानी का गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। इनके तीन बेटे हैं, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। लॉक डाउन के चलते वे इंडिया नहीं आ सके। जब उन्हें पिता की मौत की खबर पता चली..तो उनका कलेजा फट पड़ा। वे सोचने लगे कि काश! उनके पंख होते..तो उड़कर पापा के अंतिम दर्शन करने आ जाते। लेकिन कोरोना संक्रमण ने मानों लोगों की आजादी के पर काटकर रख दिए हैं। वीडियो कॉल के जरिये तीनों बेटों ने पापा के अंतिम दर्शन किए। बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर सबसे खतरनाक हालत में है। यहां गुरुवार को ही अकेले 22 नये पॉजिटिव केस मिले। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय है, बावजूद लोगों में इसे लेकर लापरवाही देखने को मिल रही है।