दरअसल, प्यार का यह अनोखा मामला इंदौर के हॉजी कॉलोनी कहा, जहां प्रॉपर्टी ब्रोकर और बिजनेसमैन ने की पत्नी एक रिक्शेवाले के साथ भाग गई। युवक ने जब दो दिन पहले पत्नी की करतूत पुलिस को बताई तो हड़कंप मच गया। पीड़ित ने थाने में बताया कि बीवी के साथ-साथ उसके घर से 47 रुपए से भरा एक बैग भी गायब है।