मंडला, मध्य प्रदेश. आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है! जब कोई परेशानी सिर पर खड़ी हो जाती है, तो आदमी उससे निपटने का उपाय खोजने लगता है। जिनके दिमाग की बत्ती जल जाती है, वे नई चीजें बना देते हैं। एक मामला मंडला से जुड़ा है। यहां बिजली संकट के कारण खेतों में पानी नहीं दे पा रहे किसानों ने ऐसी मशीन बना दी, जो पानी के फोर्स से चलती है। अब किसान इससे ही सिंचाई कर रहे हैं। इस मशीन से 30 हॉर्स पॉवर तक बिजली पैदा हुई। ऐसे आविष्कार पहले भी सामने आए हैं। देसी जुगाड़ साइंस से बनी ये मशीनें लोगों के क्रियेटिविटी और जूननू को दिखाती हैं। आगे पढ़िए कुछ ऐसे ही आविष्कारों के बारे में...