बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 फीट नाले में गिरे बाराती, दूल्हा समेत 6 की मौत, देखिए तस्वीरें

Published : Dec 03, 2020, 06:11 PM ISTUpdated : Dec 03, 2020, 06:28 PM IST

खंडवा (Madhya Pradesh) । बारातियों को लेकर जा रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें सवार लोग 15 फीट गहरे नाले में गिर गए। इससे दूल्हा,उसकी मां सहित 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यह हादसा आज खालवा थाना क्षेत्र में महलू गांव के पास हुआ है।

PREV
15
बारात लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 15 फीट नाले में गिरे बाराती, दूल्हा समेत 6 की मौत, देखिए तस्वीरें


खालवा के गारबेड़ी से कुंअर सिंह की बारात ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा रही थी।  ट्रैक्टर-ट्रॉली में महिलाओं, बच्चों समेत करीब 35 लोग सवार थे। 

25

 रोशनी पुलिस चौकी क्षेत्र के महलू गांव के पास पुलिया से गुजरते समय वाहन का संतुलन अचानक बिगड़ गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। 

35


बताते हैं ट्रैक्टर में बैठे लोग 15 फीट नीचे नाले में जा गिरे। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में दूल्हे कुंअर सिंह भी मौत हो गई। 

45

 मरने वालों में भागवती बाई पति सालगराम, सरजूबाई पति गोविंद, बुधियाबाई पति भागीरथ, तुलसाबाई पति हीरा और गोपीबाई पति मंशाराम शामिल हैं।

55

सभी घायलों को खंडवा स्थित जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सात लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, खुशी का माहौल मातम में बदल गया।

Recommended Stories