दरअसल, यह खौफनाक क्राइम देवास जिले के नेमावर का है। जहां 13 मई को एक आदिवासी परिवार के 5 सदस्य मोहन लाल कास्ते की पत्नी ममता बाई कास्ते (45), बेटी रूपाली (21), दिव्या (14) और रवि ओसवाल की बेटी पूजा (15) एवं बेटा पवन (14) अचानक लापता हो गए थे। 17 मई को पीथमपुर में रहने वाली भारती इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देवास थाने में दर्ज करवाई थी।