भाग कोरोना भाग: जब लड़ाई जीतकर घर को रवाना हुए 44 लोग, तो पुलिस बैंड ने दी जबर्दस्त विदाई

Published : Apr 23, 2020, 09:50 AM ISTUpdated : Apr 23, 2020, 09:54 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत धीरे-धीरे ही सही, जीत हासिल करता जा रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर खराब स्थिति से गुजर रहे मध्य प्रदेश के भोपाल से राहतभरीं खबरें आ रही हैं। बुधवार को चिरायु हॉस्पिटल से 44 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तब 78 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इनमें आईएएस अफसरों से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल हैं। बुधवार को जब ये लोग घरों को जाने लगे, तो पुलिस बैंड ने उनकी जबर्दस्त विदाई की। गाने बजाकर उनके जोश की सराहना की। वाटर कैनन से सैल्यूट किया और फूल बरसाए। इनमें से 40 लोगों को अभी होम क्वारेंटाइन रहने को कहा गया गया है, ताकि संक्रमण दुबारा अपना असर न दिखा सके। इससे पहले इसी हॉस्पिटल से 2 आईएएस अफसरों सहित 30 लोगों की छुट्टी हुई थी।  

PREV
16
भाग कोरोना भाग: जब लड़ाई जीतकर घर को रवाना हुए 44 लोग, तो पुलिस बैंड ने दी जबर्दस्त विदाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन लोगों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि हम कोरोना से लड़ाई जीतेंगे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली से 450 सैंपल की रिपोर्ट आई थीं। इनमें सिर्फ 3 पॉजिटिव निकले थे। वहीं, भोपाल की लैब में हुए 300 टेस्ट में 12 नये मरीज सामने आए।
 

26

बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में भोपाल से ही अकेले 50 और लोगों को छुट्टी दी जाएगी। हालांकि अब नये आंकड़े आ रहे हैं। इसके अनुसार युवा संक्रमण का अधिक शिकार हो रहे हैं। इस बीच माना जा रहा है कि 3 मई को भोपाल, इंदौर और उज्जैन से लॉकडाउन खत्म नहीं होगा। यहां संक्रमण पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है। बुधवार देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया चैनलों से बातचीत में ऐसी आशंका जताई।(आगे देखें कोरोना ने जिंदगी पर क्या असर डाला है..)

36

यह तस्वीर नई दिल्ली के एक स्लम में रहने वाले नजरूल हक अंसारी और उनकी बेटी की है। नजरूल रिक्शा चलाकर परिवार पालते हैं। लेकिन लॉकडाउन ने उनकी जिंदगी बेपटरी कर दी है।

46

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। एक कोविड-19 वॉलिंटियर मुस्तैदी से ड्यूटी करता हुआ, ताकि कोरोना को हराया जा सके।

56

नई दिल्ली जैसे शहरों में मोबाइल टेस्टिंग लैब के जरिये लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

66

यह तस्वीर रांची के कोरोना कंटेनमेंट जोन की है। यह भीड़ कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम कर रही है।
 

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories