Published : Apr 22, 2020, 10:38 AM ISTUpdated : Apr 22, 2020, 11:56 AM IST
भोपाल, मध्य प्रदेश. यह तस्वीर हैरान करती है। कोरोना ने एक बेटे को इतना डरा दिया कि वो अपने पिता को मुखाग्नि देने तक आगे नहीं आया। वो 50 मीटर दूर खड़े होकर चिता को देखते रहा। उसके आंसू निकलते रहे, लेकिन अफसरों के काफी समझाने के बावजूद उसने अपने बेटा होने का फर्ज नहीं निभाया। बेटा ही नहीं, मृतक की पत्नी भी दूर नजर आई। आखिरकार तहसीलदार ने मानवीयता दिखाते हुए इस अपने लिए अनजान बुजुर्ग को मुखाग्नि दी। इस बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। पत्नी ने प्रशासन से कह दिया कि उन्हें पीपीई किट पहनना और उतारना नहीं आती। वे अपने पति को खो चुकी हैं, अब बेटे के साथ कुछ अनहोनी होते नहीं देख सकतीं। महिला ने तहसीलदार से कहा कि आप भी हमारे बेटे जैसे हो, आप ही मेरे पति का अंतिम संस्कार कर दें। जब तमाम कोशिशों के बावजूद परिवार नहीं माना, तो तहसीलदार गुलाबसिंह बघेल ने बुजुर्ग का विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया। पढ़िए कोरोना ने रिश्तों को कैसे तार-तार कर दिया है..
कोरोना के डर से रिश्तों में आईं दूरियों की यह कहानी शुजालपुर के एक परिवार की है। इनके परिवार के बुजुर्ग को 8 अप्रैल को पैरालिसिस अटैक आया था। उन्हें भोपाल के पुराने शहर स्थित मल्टीकेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना टेस्ट की सलाह दी गई थी। 10 अप्रैल को टेस्ट हुआ। 14 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग को भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोमवार देर रात वहां बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।(तस्वीर में तहसीलदार अंतिम संस्कार करते हुए)
25
प्रशासन की सूचना पर शुजालपुर से मृतक की पत्नी, बेटा और साला भोपाल पहुंचे। लेकिन उन्होंने शव को लेने से मना कर दिया। इन लोगों को जब पता चला कि मौत कोरोना से हुई है, तो वे बेहद डर गए। वे शव का चेहरा तक देखने को आगे नहीं आए। सबने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। आखिरकार तहसीलदार गुलाबसिंह बघेल ने मानवीयता दिखाकर अंतिम संस्कार किया।(अंतिम संस्कार के दौरान तहसीलदार)
35
जब बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब बेटा 50 मीटर दूर खड़ा चिता को देख रहा था। बेटे ने तहसीलदार का लिखकर दे दिया कि आप ही इसका अंतिम संस्कार करा दें।
45
पिता की मौत पर बेटे ने सिर्फ इतना कहा कि भगवान किसी को ऐसी मौत न दे। तहसीलदार ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपना फर्ज निभाया है।(तस्वीर-तहसीलदार)
55
अंतिम संस्कार के बाद स्नान करते तहसीलदार गुलाबसिंह बघेल। उन्होंने कहा कि कोरोना ने लोगों की भावनाओं पर भी असर किया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।