प्रशासन की सूचना पर शुजालपुर से मृतक की पत्नी, बेटा और साला भोपाल पहुंचे। लेकिन उन्होंने शव को लेने से मना कर दिया। इन लोगों को जब पता चला कि मौत कोरोना से हुई है, तो वे बेहद डर गए। वे शव का चेहरा तक देखने को आगे नहीं आए। सबने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। आखिरकार तहसीलदार गुलाबसिंह बघेल ने मानवीयता दिखाकर अंतिम संस्कार किया।(अंतिम संस्कार के दौरान तहसीलदार)