दरअसल, यह लेडी टीआई हैं इंदौर के सराफा थाने की प्रभारी अमृता सोलंकी। जो अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोमवार रात को जब दो दोस्त सड़कों पर घूमते दिखे तो इन्होंने उनकी डंडे से जमकर धुनाई कर डाली। मार खा रहे युवक ने जब धौंस दिखाने की कोशिश की तो टीआई ने कहा- मुझे किसी की धमकी मत दो, जिससे शिकायत करनी है जाकर कर देना, मैं किसी से नहीं डरती।