कोव‍िड वार्ड में खुशी की किलकारी: 60 पर ऑक्सीजन सैचुरेशन..डॉक्टरों ने संक्रमित महिला की कराई डिलीवरी


विदिशा (मध्य प्रदेश). कोरोना के कहर के चलते इस वक्त देशभर के सभी अस्पतालों में संक्रमित मरीज भर्ती हैं। जहां चारों तरफ सिर्फ मौत का डर और निराशा देखने को मिलती है। लेकिन मध्य प्रदेश विदिश के जिले एक कोविड वार्ड से दिल खुश कर देने वाली तस्वीर सामने देखने को मिली। जहां आधी रात को खुशी की किलकारी गूंजी। यानि कोरोना से संक्रमित महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं, जब अन्य मरीजों ने नवजात की किलकारी सुनी तो उनका भी दिल खुश हो गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 10:31 AM IST / Updated: Apr 29 2021, 04:02 PM IST
14
कोव‍िड वार्ड में खुशी की किलकारी: 60 पर ऑक्सीजन सैचुरेशन..डॉक्टरों ने संक्रमित महिला की कराई डिलीवरी


दरअसल, यह वाकया के व‍िद‍िशा जिले के अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार आधी रात को देखने को मिला। जहां कोरोना संक्रमित गर्भवती रानी नाम की महिला की डिलीवरी हुई। जबकि महिला का ऑक्सीजन सेचुरेशन 60 था। हालात इतनी खराब थी कि जरा सी चूक से कुछ भी हो सकता था।

24


कोविड वार्ड से जब गर्भवती महिला की सूचना डॉ. वैभव जैन  को पता चली तो उन्होंने फौरन आइसीयू में एक पलंग की व्यवस्था कराकर उस गर्भवती को वहां शिफ्ट करवाया। जहां नाइट ड्यूटी कर रहीं डॉ प्रियाशा त्रिपाठी और डॉ. दीपिका ने अपनी सूझबूझ से रात 2.30 बजे बिना किसी ऑपरेशन की यह सामान्य प्रसव कराया। 

34


प्रसव के बाद नवजात बच्चे कोअस्पताल की एसएनसीयू में भेज दिया गया है। वहीं प्रसूता को कोविड में भेजा गया। दोनों की हालत खतरे से बाहर है, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। जब यह जानकारी अस्पताल में भर्ती अन्य कोरोना मरीजों को पता चली तो वह खुश नजर आए।

44


इसको पूरी गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम ने पूरी हिम्मत के साथ और आसानी से पूरे केस को अंजाम तक पहुंचाया। इस पूरी प्रक्रिया में लेडी डॉक्टरों के अलावा स्टॉफ नर्स ज्योतिसिंह चौहान और सुनैना डेहरिया का भी अहम योगदान रहा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos