गजब अनवर मियां: 200 KM दूर ऑक्सीजन पहुंचाकर बचाई हिंदू बहन की जान, रोजा रखकर एक पर कॉल करते हैं मदद

भोपाल (मध्य प्रदेश), कोरोना की इस दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचाकर रखा है। लोग घरों में सुरक्षित होकर भी खौफ के साये में जी रहे हैं। वहीं बहुत से ऐसे लोग हैं जो धर्म-समाज अमीरी-गरीबी भूलकर दूसरों की जिंदगी बचाने में जुटे हुए हैं। वह कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में अपने स्तर से कंधे से कंधा मिलाकर मदद कर रहे हैं। ऐसी ही एक इंसानियत की मिसाल पेश की है, राजधानी भोपाल के एक मुश्लिम शख्स ने, जिन्होंने 200 किमीमीटर दूर एक हिंदू बहन को समय  रहते हुए ऑक्सीजन पहुंचाकर उनकी जान बचाई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2021 11:40 AM IST / Updated: Apr 29 2021, 05:12 PM IST

15
गजब अनवर मियां: 200 KM दूर ऑक्सीजन पहुंचाकर बचाई हिंदू बहन की जान, रोजा रखकर एक पर कॉल करते हैं मदद


दरअसल, रमजान के पवित्र महीने में यह नेक काम करने वाले भोपाल के अनवर पठान हैं। जिन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उज्जैन की 200 किलोमीटर की दूरी तय करके पिंकी यादव महिला को ऑक्सीजन का सिलेंडर पहुंचाया। जिसके बाद महिला की जिदंगी बच गई। अगर समय रहते ऑक्सीजन नहीं मिलती तो शायद युवती की सांसे भी थम सकती थीं।

25

अनवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक पेज बनाया हुआ है। जिसके जरिए वह महामारी के दौरा में कोरोना पीड़ित परिवारवालों के लिए मदद पहुंचा रहे हैं। वहां से जरुरतमंद लोग हमकों फोन करते हैं और हम बिना देरी किए उनकी परेशानी खत्म करन की कोशिश करते हैं।

35


अनवर ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया था। उन्होंने बताया कि वह उज्जैन से बोल रहे हैं, हमारे पास ऑक्सीजन नहीं बची है, हमारी बेटी पिंकी की जान खतरे में है। सिर्फ 2-3 घंटे का ऑक्सीजन रह गई है। यह खत्म हो गई तो जान जा सकती है। बस इतना सुनते ही अनवर अपने दोस्तों के साथ जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उज्जैन के लिए भोपाल से निकल पड़े। समय रहते हुए हम लोगों ने मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन सौंप दिया।
 

45


अनवर पठान ने फेसबुक पर लोगों की मदद के लिए अपने पेज पर डाल रखा है कि ''भोपाल में अगर कहीं भी किसी भी कोविड-19 डेड बॉडी हो या नान कोविड अगर घर पर किसी को अपनों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी हो या दफनाने में तो कॉल करें। इंशाल्लाह हमारे लोग उनके धर्म के रीति रिवाज से करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए उन्होंने अपना मोबाइल नंबर #अनवर पठान 7974005907 #उमर असलम 7000276352 भी दे रखा है।''

55


इतना ही नहीं अनवर पठान अपने दोस्तों के साथ मिलकर भोपाल के जेपी अस्पताल, हमीदिया और  AIIMS अस्पताल में जाकर मरीजों और उनके परिवारों को खाने के पैकेट भेजे जा रहे हैं। वह पहले अपने घर पर खाने के पैकेट तैयार करते हैं। फिर मरीजों को बांटने के लिए रोजाना सुबह निकल जाते हैं।
 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos