आगर मालवा (मध्य प्रदेश). देशभर में रोजाना कई कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो रही है। लोग प्राणवायु के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इन्हीं खबरों के बीच एमपी के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने करिश्मा करते हुए जुगाड़ से ऑक्सीजन कम्प्रेशर मशीन बना दी। जिसके जरिए यह मशीन इमरजेंसी हालात में हवा को वायुमंडल से खींच कर मरीज को ऑक्सीजन दी जा सकती है।