डॉक्टर का करिश्मा: जुगाड़ से बना दी ऐसी कमाल की मशीन, जो हवा से कोरोना मरीजों को दे रही ऑक्सीजन

आगर मालवा (मध्य प्रदेश). देशभर में रोजाना कई कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो रही है। लोग प्राणवायु के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। इन्हीं खबरों के बीच एमपी के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने करिश्मा करते हुए जुगाड़ से ऑक्सीजन कम्प्रेशर मशीन बना दी। जिसके जरिए यह मशीन इमरजेंसी हालात में हवा को वायुमंडल से खींच कर मरीज को ऑक्सीजन दी जा सकती है।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2021 3:16 PM
16
डॉक्टर का करिश्मा: जुगाड़ से बना दी ऐसी कमाल की मशीन, जो हवा से कोरोना मरीजों को दे रही ऑक्सीजन


दरअसल, यह कमाल करने वाले शासकीय चिकित्सक एमडी डॉक्टर ब्रजभूषण पाटीदार हैं। जो कि आगर मालवा जिले के सुसनेर के सरकारी अस्पताल में पदस्थ हैं। उन्होंने देखा शहर सहित आसपास के मरीज व परिजन ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं, तो उन्होंने यह जुगाड़ी वाली मशीन बना दी।
 

26


डॉक्टर  पाटीदार ने बताया कि कई दिनों से सुसनेर अस्पताल में भी ऑक्सीजन का संकट देखने को मिल रहा था। कई मरीजों को समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने से अपनी जान भी गंवाना पड़ी। यह परेशानी को देखते हुए उन्हें  इस मशीन को बनाने का ख्याल आया। इसमें उन्होंने अपने स्टाफ के कर्मचारी दीपक सोनी और बंशीलाल की मदद ली।

36


दोनों की सहायता से डॉक्टर पाटीदार ने डेंटल अस्पताल में काम में आने वाले कम्प्रेशर मशीन में कुछ मोडिफिकेशन कर और मास्क आदि लगाकर यह मशीन बनी दी। जिसे बनाने में महज 20 से 25 हजार रुपए का खर्च आया है। 

46


डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि इस मशीन का जब हमने परीक्षण किया तो कोरोना मरीज का ऑक्सीजन लेवल 10 प्रतिशत तक बढ़ गया। लेकिन उन्होंने कहा कि यह कोई ऑक्सीजन का विकल्प नहीं है। लेकिन  इमरजेंसी में मरीजों को राहत मिल सकती है।
 

56


सोशल मीडिया पर यूजर डॉक्टर पाटीदार के इस कमाल की तारीफ करते हुए उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। लोगों कह रहे हैं कि महामारी के दौर में लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए देश के ऐसे डॉक्टर सीमित संसाधनों में भी दिन रात काम करके मरीजों की जान बचा रहे हैं।   

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos