दरअसल, मगंलवार को सोशल मीडिया के जरिए एक 19 साल की रेनु नाम की एक बच्ची ने सीएम से गुहार लगाई। बच्ची ने कहा-''मुख्यमंत्री जी फंगस के चलते मेरे पिता की जान खतरे में है उनकी एक आंख और जबड़े को डॉक्टरों को निकालना पड़ा है। हमें इस मुश्किल में मदद की सख्त जरुरत है। आप तो प्रदेश की बच्चियों के मामा हैं, इसलिए मेरी विनती सुन लीजिए। कहीं से भी प्लीज इंजेक्शन का इंतजाम कर दीजिए''।