जयविलास महल की दूसरी मंजिल पर बना दरबार हॉल बना है। यहां हॉल की दीवारों और छत को पूरी तरह सोने-हीरे-जवाहरात से सजाया गया है। दुनिया का सबसे ज्यादा वजनी झूमर लगाया गया है। साढ़े तीन हजार किलो के झूमर को लटकाने से पहले कारीगरों ने छत की मजबूती को परखा था, इसके लिए छत पर 10 हाथियों को 10 दिन तक खड़ा किया था।