ग्वालियर। भाजपा नेता और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) आज 1 जनवरी 2022 को 51 साल के हो गए। उनका जन्म 1 जनवरी 1971 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था और पढ़ाई विदेश से हुई। सिंधिया ने बड़ौदा के राजपरिवार की प्रियदर्शनी राजे (Priyadarshini Raje Scindia) के साथ शादी की। उनका एक बेटा महाआर्यमन (Mahanaryaman Scindia) और एक बेटी अनन्या राजे (Ananya Raje Scindia) है। सिंधिया ग्वालियर में 4 हजार करोड़ रुपए की कीमत के जयविलास पैलेस में रहते हैं। सिंधिया राजवंश के अंतिम शासक और ज्योतिरादित्य के दादा जयाजी राव सिंधिया (Jayaji Rao Scindia) ने साल 1874 में जय विलास महल (Jai Vilas Mahal) बनवाया था। आइए हम आपको सिंधिया के बारे में 10 खास बातें बताते हैं...