दरअसल, यह कहानी है, राजस्थान धौलपुर के रहने वाले लखपत और उनकी पत्नी भूरी की। जहां तीन साल पहले ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में इलाज कराने आए बेटा अशोक अचानक लापता हो गया था। काफी तलाशने के बाद वह नहीं मिला था। सोमवार को फेसबुक पर अशोक का एक फोटो शेयर हुआ, जिसको पड़ोसी ने देखा और इस तरह अशोक को बिछड़े परिवार से मिला दिया।