दरअसल, अमिताभ बच्चन के इस अनोखे फैन का नाम मुन्ना पाल है जो मूल रूप से इंदौर का रहने वाला है। वह बिग बी को अपना बड़ा भाई मनाता है। बता दें कि मुन्ना हर साल इस दिन को खास बनाने के लिए अपनी फैमिली के साथ होटल में डिनर करने जाता है। लेकिन उसने बताया कि महामारी के चलते यह सब नहीं हो पा रहा है, इसलिए इस बार बेहद सादगी से घर में ही बड़े भैया यानि बिग का जन्मदिन मना रहा हूं। दूसरी बात यह भी है कि इस बार लॉकडाउन की बजह से ज्यादा ऑटो चला भी नहीं है, इसलिए घर पर ही पार्टी करेंगे।