मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद को श्रद्धा निधि भेंट करन के साथ कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत पर हम सभी प्रदेशवासियों को गर्व है। अमर शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी हम सभी की स्मृतियों में जीवित रहें, इसके लिए हम जवान के नाम पर एक संस्थान का नाम भी रखेंगे। शहीद धीरेंद्र जी की पत्नी, मेरी बहन अब सिर्फ पड़िया की बेटी नहीं, पूरे मध्यप्रदेश की बेटी है।