कौन है ये खूबसूरत प्रिंसेस: जो बांधेगी खास राखी, पिता हैं मंत्री-दादा रह चुके हैं मिनिस्टर...लेकिन ये सबसे अलग

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार 11 अगस्त को मनाया जाएगा। अमीर-गरीब या फिर कोई राजघराना हो, इस त्यौहार को सब एक ही तरह से मनाते हैं। जहां बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी सलामती और लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसी मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे राजघराने की प्रिंसेस के बारे में जो अपने भाई यानि राजपरिवार के युवराज को राखी बांधेगी। यह राजकुमारी दिखने में किसी क्वीन से कम नहीं है, लेकिन सादगी ऐसी की देखते ही बनती। जबकि उनके पिता  मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं तो दादा भी मिनिस्टर रह चुके हैं। लेकिन वह खुद राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 10, 2022 9:34 AM IST / Updated: Aug 10 2022, 08:31 PM IST
17
कौन है ये खूबसूरत प्रिंसेस: जो बांधेगी खास राखी, पिता हैं मंत्री-दादा रह चुके हैं मिनिस्टर...लेकिन ये सबसे अलग

दरअसल, हम जिस प्रिंसेस की बात कर रहे हैं वह ग्वालियर राजघराने की राजकुंवारी यानि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बेटी अनन्या सिंधिया हैं। जो 11 अगस्त यानि गुरुवार को अपने भाई महाआर्यन की कलाई पर राखी बांधेगी। कई लोगों का यह कहना है कि राजघराने के लोग सोने की राखी बांधते हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, अनन्या रेशम के धागे की राखी ही भाई को बांधती हैं। आइए जानते हैं उनकी पूरी प्रोफाइल के बारे में...

27

प्रियदर्शनी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम महाआर्यमन और बेटी का नाम अनन्या है। अनन्या भी अपनी मां की तरह दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। लेकिन सादगी एक आम लड़की सी है। जबकि लोग अनन्या को राजकुमारी ही कहते हैं।

37

बता दें कि अनन्या फिलहाल कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित ब्रिटिश स्कूल से स्कूलिंग की है। अनन्या को घुड़सवारी के साथ फुटबॉल खेलने का भी शौक है। वह बार उनको मैदान में फुटबॉल खेलते देखा जा चुका है।

47

अनन्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता चाहते हैं कि वह लिबरल आर्ट्स में पढ़ाई करें लेकिन उन्हें मुझे फाइन आर्ट्स का जुनून है।
अनन्या ने कहा था मैं ब्रांडिंग या फिर ग्राफिक डिजाइन में अपना करियर बनाऊंगी

57

अनन्या लाइम लाइट से दूर ज़रूर रहती हैं, उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन वह अपनी मां के साथ कार्यक्रमों में दिखाई देती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह कैसे शख्स को अपना जीवनसाथी के लिए चुनेंगी। अनन्या कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में एक ऐसा इंसान चाहिए जो दयालु हो और जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का हो।

67

बता दें कि अनन्या ने हॉर्स राइडिंग में कई मेडल भी जीते हैं। जिस पर उनके भाई महाआर्यन कहते हैं कि हमे अपनी बहन पर गर्व है। अनन्या को जन्मदिन पर उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक घोड़ा तोहफे में दिया था।

77

अनन्या फैशन इवेंट में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्हें 2018 में उन्हें पेरिस के एक फैशन इवेंट में बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में अनन्या के डांस पार्टनर उनके भाई थे।

यह भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर न्यूयॉर्क से आई ये राजकुमारी: जीतीं हैं लग्जरी लाइफ, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos