इंदौर के बाद भोपाल में कहर बरपा रहा कोरोना, लेडी IAS भी संक्रमित..कलेक्टर और CM सचिव हुए क्वारंटाइन

भोपाल, कोरोना के पॉजिटिव मामले रोज देश में बढ़ते ही जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद अब राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस माहामारी ने अपनी चपेट में स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी ही आ गए हैं। दरअसल, शनिवार को 3 अफसरों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें जे विजय कुमार के बाद आईएएस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ. पल्लवी जैन गोविल और एडिशनल डायरेक्टर डॉ. वीणा सिन्हा भी कोरोना कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 6:11 AM IST / Updated: Apr 05 2020, 11:49 AM IST

16
इंदौर के बाद भोपाल में कहर बरपा रहा कोरोना, लेडी IAS भी संक्रमित..कलेक्टर और CM सचिव हुए क्वारंटाइन
पल्लवी जैन और वीणा सिन्हा को भोपाल एम्स में भर्ती कराने के बाद उनके परिवार के सदस्यों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा हेल्थ विभाग के करीब 150 अधिकारियों की देखरेख की जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टर पल्लवी जैन गोविल ने आज शाम 7:00 बजे कोरोनावायरस पर आधारित मध्यप्रदेश का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।
26
हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी जे. विजय कुमार की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रदेश के कोरोना कोर ग्रुप के 12 आईएएस अधिकारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने खुद को लेक व्यू अशोका होटल में क्वारैंटाइन किया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, भोपाल कलेक्टर तरूण पिथौड़े और अन्य अफसर भी क्वारैंटाइन हो गए हैं।
36
करोद मंडी का सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। भोपाल प्रशासन ने अगले आदेश तक शहर की सभी मंडियों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। क्योंकि जहां व्यपारी संक्रमिल मिला है वहां हजारों लोग रोज सब्जी खरीदने आते हैं और वह पूरे शहर में सप्लाई करते हैं। इस तरह से कई लोग संक्रमित हो सकते हैं। प्रशासन ने पिछले 10 दिनों में करौंद सब्जी मंडी में थोक व्यापारी अब्दुल गफ्फार से खरीदारी की है, उनसे अपील की गई है कि वह खुद को क्वॉरेंटाइन कर ले और जांच के लिए 104 पर प्रशासन को सूचित करें।
46
मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 182 हो गई है। राज्य में महामारी की चपेट में आए 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है, जहां 128, मुरैना 12, भोपाल 18, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। इंदौर 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हो चुकी है।
56
मध्य प्रदेश में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 182 हो गई है। राज्य में महामारी की चपेट में आए 11 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर है, जहां 128, मुरैना 12, भोपाल 18, जबलपुर 9, उज्जैन 7, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 और खरगोन में एक संक्रमित मिला। इंदौर 7, उज्जैन में 2 और खरगोन और छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हो चुकी है।
66
शनिवार के दिन प्रदेश में कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई। जिसमें इंदौर में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। वहीं छिंदवाड़ा में एक 36 साल के युवक की जान गई।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos